मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का उज्जैन में दिखा मिलाजुला असर, कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - ट्रेड यूनियनों की हड़ताल

उज्जैन में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला. कुछ स्थानों पर पूरी तरह से दुकानें बंद थीं, तो कुछ जगहों पर बाजार खुले हुए थे. ट्रेड यूनियन की इस हड़ताल को रेलवे, बीमा, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया.

trade unions strike
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल

By

Published : Jan 8, 2020, 3:27 PM IST

उज्जैन।केंद्र सरकार के खिलाफ आज देशभर में ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की है, जिसका असर उज्जैन में भी देखने को मिला. उज्जैन शहर के अधिकतर बैंक बंद रहे, जबकि हड़ताल के समर्थन में बैंक के कर्मचारियों के साथ बीमा, रेलवे, आंगनबाड़ी के साथ आशा कार्यकर्ताएं हड़ताल में शामिल हुईं.

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल उज्जैन में दिखा मिला-जुला असर

हालांकि उज्जैन में हड़ताल का असर मिलाजुला ही रहा, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में पूरी तरह से दुकानें बंद रहीं, तो कई क्षेत्रों में बाजार खुले रहे. ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के टॉवर चौक पर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उज्जैन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में शामिल हुईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें नियमित करने और वेतन वृद्धि करने का वादा किया था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई. ट्रेड यूनियनों की इस हड़ताल में कई निजी संगठनों ने भी समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details