हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
02 मई 2022: सोमवार वैशाख मास शुक्ल पक्ष सूर्योदय द्वितीया तिथि कल प्रातः 05:18 तक उसके उपरांत तृतीया तिथि.
नक्षत्र:कृतिका नक्षत्र रात 12:34 तक उसके उपरांत रोहिणी नक्षत्र.
राशि:वृषभ राशि पूर्ण रात्रि तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
अमृत: प्रातः 05:46 से 07:24 प्रातः तक.
शुभ: प्रातः 09:01 से 10:39 प्रातः तक.
चर सामान्य: दोपहर 01:54 से 03:31 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 03:31 से 05:09 शाम तक.
अमृत: शाम 05:09 से 06:46 शाम तक.