हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
05 अप्रैल 2022:मंगलवार चैत्र मास शुक्ल पक्ष सूर्योदय चतुर्थी तिथि दोपहर 03:45 तक उसके उपरांत पंचमी तिथि.
- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है इस दिन माता को मालपुए का भोग लगाया जाता है इससे माता प्रसन्न होती हैं. ऐसा करने से बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है.
Love Horoscope: लाइफ में है लव की चाहत तो रखें वाणी और व्यवहार पर संयम
सर्वार्थ सिद्धि योग:आज प्रातः 06:08 से 04:52 शाम तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
भद्रा:आज प्रातः 06:08 से 03:45 दोपहर तक भद्रा रहेगी.