ईटीवी भारत डेस्क:गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन भगवान का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया तो सुख-समृद्धि की प्राप्ति तय है. ज्योतिष में बृहस्पति (Brihaspati) यानी जुपिटर (Jupiter) को सौभाग्य और समृद्धि का ग्रह (Guru rashi parivartan prediction) माना जाता है. ये अच्छाई और उदारता का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, हर व्यक्ति को भगवान श्री हरि विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए. कुछ उपाय (Thursday remedies for jupiter planet) भी सुझाए गए हैं जिन्हें अपनाया तो सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
मान्यता है कि गुरुवार (Guru grah ke upay) के दिन पीला रंग पहने का विशेष महत्व है, इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर अपने ईष्ट की पूजा की उपासना करें तो साधक की हर मनोकामनां पूरी हो जाती हैं. गुरुवार के दिन लोग अपने गुरु की उपासना करते हैं. पीला रंग सकारात्मक विचारों का जीवन में प्रवाह करता है इसलिए पीले रंग को किसी भी रूप में धारण करना श्रेयस्कर होता है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को भी पीला रंग प्रिय होता है, इसलिए विष्णु उपासक पीले रंग का वस्त्र जरूर पहनते हैं.
Apra Ekadashi 2022 : जानिये अपरा एकादशी नाम की महिमा, महत्व, मुहूर्त, व्रत विधि और पारण नियम
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
- कहा जाता है कि गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाना शुभ होता है.
- इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
- केले के पेड़ की जड़ में पानी डालना भी उत्तम माना गया है.
- गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ के अलावा केले के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि आती है.
- गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करना शुभ होता है.
- इसके अलावा इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा सुननी चाहिए.
- पीला भोजन करने से घर में बरकत आती है.
- गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति देव का ध्यान लगाकर पीले रंग का धागा कलाई में बांधे.
- महिलाओं को यह धागा बाएं हाथ में बांधना शुभ होता है.
- गुरुवार के दिन हल्दी या चंदन का तिलक जरूर करना चाहिए.
- पीले रंग के वस्त्रों का दान करना भी उत्तम होता है. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए दान करना चाहिए.
- व्रत नियमों के अनुसार इस दिन सू्र्योदय से पहले जाग कर स्नान करके पीले वस्त्र पहनने चाहिए.
- गुरुवार के दिन पीपल की जड़ में जल, चने की दाल और पीले रंग की मिठाई जरूर चढ़ाएं.
- अगर आप इस दिन गुरु देव की पूजा करते हैं तो उसके लिए पूजा में गुरु मंत्रों, विष्णुसहस्त्रनाम और गुरु कवच का पाठ करें.
- सात गुरुवार तक बृहस्पति की पूजा में चढ़ाई चने की दाल घोड़े को खिलाएं.
- इस दिन भगवान को केले चढ़ाएं लेकिन खाएं नहीं.
गुरुवार को पीला रंग
- सौभाग्य और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शुभ फल प्रदाता पीले रंग के वस्त्र को धारण किया जाता है.
- शास्त्रों की मानें तो भगवान बृहस्पति साधु और संतों के देव माने गए हैं. आज के दिन अगर आप उनकी अराधना पीले फूलों से करते हैं तो वह आप पर कृपा जरूर दिखाएंगे. गुरु कृपा से धन-समृद्धि, पुत्र और शिक्षा की प्राप्ति होती है.
- शास्त्रों में पीले रंग को संपन्नता का प्रतीक बताया गया है.
ये भी पढ़ें :लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से