उज्जैन।उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में महिदपुर तहसील के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीओपी के अनुसार घोंसला का एक पूरा परिवार उस हादसे का शिकार हुआ है. फिलहाल मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. दरअसल, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शनिवार को उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में गांव घोंसला के तीन लोगों के मृत होने की सूचना मिली है.
राजस्थान सड़क हादसे में महिदपुर के तीन लोगों की मौत , सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौट रहा था परिवार - महिदपुर तहसील
राजस्थान सड़क हादसे में उज्जैन के महिदपुर तहसील के गांव घोंसला के रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों की जान चली गई. एसडीओपी आरके राय ने मामले की पुष्टि की है.
एसडीओपी आर के राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव घोंसला के अंबाराम गुजराती पूरे परिवार के साथ उनके रिश्तेदार की शादी में गांव आक्याकला जिला रतलाम गए थे. शादी में शामिल होने के बाद सभी ने सांवरिया जी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. वहां से लौटे वक्त रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में घोंसला निवासी अंबाराम गुजराती, उनकी पत्नी राजकुमारी और बेटी रेखा के मौत की जानकारी मिली है. इसके अलावा अन्य लोगों के घायल होने की भी पुष्टि हुई है. पुलिस जांच कर रही है.