उज्जैन।जिले केघट्टिया बस स्टैंड पर एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई, जिसके बाद घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने तीन महिला पुलिसकर्मी को गर्भवती महिला के पास भेजा, जहां तीनों ने मिलकर डिलीवरी कराई, महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
बस स्टैंड पर महिला की डिलीवरी
पुलिस ने बताया कि किसी ने थाने में आकर सूचना दी थी, कि एक महिला बस स्टैंड पर अकेले बैठी है और डिलेवरी के लास्ट स्टेज पर है, तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां गर्भवती महिला तड़प रही थी, थाना प्रभारी ने महिला पुलिसकर्मी कविता मंडलोई, तृप्ति शर्मा, साक्षी जोशी को तुरंत मौके पर भेजा, साथ ही दाई को बुलाया गया, जहां महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी डिलीवरी कराई गई.