उज्जैन।शहर से एक अच्छी खबर सामने आई है, कोरोना वायरस के तीन मरीज आज ठीक हो गए. इन तीनों मरीजों का उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था. मरीजों के ठीक होने पर कलेक्टर ने सभी को़ गुलदस्ता देकर उनके घर भेजा.
उज्जैन से अच्छी खबर, कोरोना के तीन मरीज हुए ठीक, डॉक्टरों का जताया आभार - उज्जैन में ठीक हुए कोरोना के तीन मरीज
उज्जैन में कोरोना के तीन मरीज ठीक हो गए हैं. तीनों पिछले 11 दिनों से शहर के मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवा रहे थे. जहां आज उनकी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
तीनों मरीज एक ही घर के थे. आज उनका तीसरा कोरोना सैंपल नेगेटिव आया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तीनों की अस्पताल से छुट्टी कर दी. अस्पताल से बाहर निकलते समय उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने तीनों को पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साह बढ़ाया. कलेक्टर ने उन्हें अगले 14 दिन तक घर में ही क्वॉरेंटाइन होने के निर्देश दिए हैं.
ठीक होने के बाद मरीजों ने कहा कि वे परेशान थे. लेकिन डॉक्टरों ने लगातार उनका इलाज किया. जिससे वे ठीक हो गए हैं. इस रोग से परेशान होने की जरुरत नहीं है बल्कि सावधानी से काम करने की जरुरत है. ये तीनों मरीज पिछले 11 दिनों से उज्जैन के ऑडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवा रहे थे.