उज्जैन। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मंत्री डंग 20 मिनिट तक मंदिर में ही रहे, जहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर का पाठ-पूजन किया.
बनी रहे सुख शांति और समृद्धि
बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि, मैं आज यहां दर्शन करने आया हूं और बाबा के चरणों में नमन कर कर यही प्रार्थना की है कि मेरी विधानसभा सीट में, मध्यप्रदेश में, और पूरे देश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे.