उज्जैन। सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) पर आज सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट और सोमकुंड पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रशासन ने सोमकुंड की सफाई के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल आदि के इंतजाम पहले ही कर दिये थे. पर्व स्नान के लिए प्रशासन ने सोमकुंड में फव्वारे लगाए हैं. अमावस्या पर शनिदेव के प्रकट होने की भी मान्यता है. इसलिए सोमवार को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव (Shani Jayanti 2022) भी मनाया जा रहा है. भक्त शहर के मंदिरों में शनिदेव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वटवृक्ष की परिक्रमा कर रही हैं.
शिप्रा के घाट पर श्रद्धालुओं का तांता: ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर सोमवार के दिन आज 30 मई को सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में शिप्रा व सोमतीर्थ में स्नान का महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोमतीर्थ में स्नान व सोमेश्वर महादेव के दर्शन कर सफेद वस्तु का दान करने से भक्तों को अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है.