मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ठंड से बचने के लिए धूनी ले रही थी प्रसूता,आग से भरे तसले में गिरी, दोनों हाथ झुलसे - Shivpuri Latest news

शिवपुरी में एक महिला धुनी लेते समय आग से भरे तसले में गिर गई. जिससे (woman fell in the fire filled pot) उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसे इलाज के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

woman fell in the fire filled pot in shivpuri
शिवपुरी की लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 22, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 9:38 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बैराड़ (woman fell in the fire filled pot) में ठंड से बचने के लिए एक महिला धूनी लेते समय आग से भरे तसले में गिर गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है..

शिवपुरी में आग से झुलसी महिला

पन्ना में सरकारी जमीन पर निर्माण के दौरान विवाद, तहसीलदार और पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी डंडे

बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

बैराड़ निवासी 23 वर्षीय पूजा कुशवाह का एक हफ्ते पहले ही प्रसव हुआ है. उसकी सास ने उसे व उसके बच्चे को ठंड से बचाने के इरादे से तसले में आग जलाकर पूजा के पास रख दी. इसी दौरान जब महिला धूनी ले रही थी तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह तसले में गिर गई, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और उसके दोनों हाथ झुलस गए. महिला की उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details