उज्जैन।माकड़ौन थाना क्षेत्र में बदमाशों को सोशल मीडिया पर टशन दिखाना भारी पड़ गया. पुलिस ने पोस्ट डालने वाले और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट डाला था. जिस पर लिखा था...सिर्फ छोड़े हैं चलाना नहीं भूले. युवकों पर आरोप है कि वे अक्सर लोगों को डराने धमकाने वाली पोस्ट डालते रहते हैं. जो पिस्टल उनके पास है वो भी अवैध रूप से खरीदी हुई है.
बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं: उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हथियार बेचने से लेकर मारपीट करने, सुपारी मांगने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट डालने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है. कई बार पुलिस ने कार्रवाई कर युवकों को समझाईश भी दी. लेकिन अब सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर हथियारों की नुमाईश कर धमकी देने का ट्रेंड ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है.
आरोपियों के पास से पिस्टल जब्त:उज्जैन की माकड़ौन थाना पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वह सब युवा हैं. जिनके नाम विनोद, भरत व लालू हैं जो ग्राम कड़ोदिया में रहते हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से पिस्टल जब्त कर ली हैं. तीन युवकों के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और धमकी भरे पोस्ट कर आम जन में दशहत का माहौल बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.