उज्जैन।पुलिस ने शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, इस मामले में 4 महिला और 3 युवक को गिरफ्तार किया गया है. उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए गए ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की गई. मामला थाना चिमनगंज का है, जहां काफी दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना थी लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.
उज्जैन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिला और तीन पुरुष गिरफ्तार - चिमनगंज थाना क्षेत्र उज्जैन
उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में आगर रोड़ स्थित गायत्री नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आगर रोड स्थित गायत्री नगर के क्षेत्रीय रहवासी लगातार सूचना दे रहे थे कि एक महिला यहां महिला देह से व्यापार का धंधा करती है, जिसके बाद मामले में संज्ञान में लेते हुए सीएसपी ने थाना प्रभारी और टीम के साथ मौके पर दबिश दी 4 महिला एवं तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुई महिला इंदिरा नगर की रहवासी हैं वहीं पुरुष आसपास के क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं.