उज्जैन।बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन दौरे पर हैं, जहां उनका स्वागत स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया ने किया. सिंधिया ने कहा कि उज्जैन उनके दिल के बेहद करीब है और आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ मिलकर उज्जैन के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
खुद को किया बीजेपी के सुपुर्द, मां भारती के लिए पूरा जीवन समर्पितः सिंधिया - महाकाल की सवारी में शामिल हुए सिंधिया
उज्जैन पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह अब बीजेपी के सुपुर्द हो चुके हैं.
सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो यह विश्वास दिलाते हैं कि बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए उन्होंने अपने आप को सुपुर्द कर दिया है. बीजेपी का झंडा बुलंद करने के लिए जी जान लगाने के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो सदस्यता मुझे दिलाई है. उसके आधार पर बीजेपी और भारत मां के लिए अपना संपूर्ण जीवन आप के हवाले करता हूं.
उज्जैन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार का उज्जैन से गहरा नाता है. अब उज्जैन का विकास और तेजी से शुरु होगा.