उज्जैन।उज्जैन में श्री महाकालेश्वर भगवान श्रावण माह के चौथे सोमवार को शाम 4 बजे पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. भगवान महाकाल की सवारी के आगे-आगे पुलिस के घुड़सवार और पुलिस बैंड महाकाल की धुन बजाते हुए चल रहे थे. इस दौरान पुलिस की सशस्त्र बल की टुकड़ियां भी भगवान को सलामी देती हुए नजर आईं. इसके अलावा भजन मंडली भी भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुई. तिरंगा यात्रा भी भगवान महाकाल की सवारी में देखने को मिली.
श्रावण मास के चौथी सवारी में बाबा महाकाल ने दिया उमा-महेश स्वरूप में दर्शन इस रूप में दिए भगवान महाकाल ने भक्तों को दर्शन: भगवान श्री महाकाल ने बैलगाड़ी में नंदी पर विराजमान होकर, उमा-महेश स्वरूप में पालकी में अपने भक्तों को दर्शन दिए. भगवान श्री महाकाल चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में हाथी पर. श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले.
श्रावण मास के चौथी सवारी में बाबा महाकाल ने दिया उमा-महेश स्वरूप में दर्शन Last Sawan Somvar: सावन के आखिरी सोमवार के दिन इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, तुरंत खुश होंगे भोलेनाथ
विधिवत पूजन के बाद नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल: श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले. मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर को सलामी दी. उसके पश्चात परंपरागत मार्ग से होते हुए सवारी क्षिप्रा तट रामघाट पहुंची, जहां पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजा-अर्चन किया गया. पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.