उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने रविवार शाम को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किये. इस दौरान (Sara Ali Khan In mahakal)मंदिर में होने वाली संध्या कालीन आरती में भी वे शामिल हुईं. आरती ख़त्म होने के बाद सारा ने पूजन थाली से आरती ली और उसके बाद भगवान महाकाल के 10 मिनट तक नंदी हाल से दर्शन किए.
सारा ने किए महाकाल के दर्शन
राजनेता, बॉलीवुड स्टार समेत तमाम वीआईपी महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आते रहते हैं. इसी कड़ी में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पंहुची सेफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने महाकाल मंदिर पंहुचकर दर्शन किये. इस दौरान शाम को होने वाली संध्या कालीन आरती में भी वे शामिल हुईं. सारा इस दौरान पूरे समय आरती में बैठी रहीं. आरती ख़त्म होने के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर इंदौर के लिए रवाना हो गईं. सारा अली खान बेहद साधारण वेशभूषा में दर्शन करने पंहुची थीं.