मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संघ प्रमुख मोहन भागवत मालवा के 4 दिन के दौरे पर, आज उज्जैन में शिवराज सिंह कर सकते हैं मुलाकात

संघ प्रमुख मोहन भागवत मालवा के 4 दिन के दौरे के लिए शनिवार को उज्जैन पहुंचे. ऐसे माना जा रहा है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं.

rss chief mohan bhagwat
उज्जैन पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत

By

Published : Feb 19, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 6:38 AM IST

उज्जैन। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को उज्जैन(rss chief mohan bhagwat reached ujjain) पहुंचे. रात 09 बजे जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से उज्जैन पहुंचे भागवत स्टेशन से सीधे इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना हो गए. आरएसएस प्रमुख 22 फरवरी तक उज्जैन में रहेंगे. रविवार यानी आज सीएम शिवराज सिंह चौहान उनसे मुलाकात करने उज्जैन आ सकते हैं.

rss chief mohan bhagwat

छावनी में बदला स्टेशन, सुरक्षा में लगे 70 पुलिस कर्मी
मोहन भागवत के उज्जैन आने से पहले बम डिस्पोजल स्कवायड की टीम ने रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की और यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई. मौके पर डॉग स्क्वाइड भी मौजूद रहा. आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस के 70 जवान भी सुरक्षा में मौजूद थे. स्टेशन से सीधे इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना हुए भागवत रात में ही 90 से अधिक मालवा प्रांत के स्वयं सेवकों से चर्चा करेंगे.

भागवत के रूट पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन स्टेशन पर पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. डॉ भागवत उज्जैन में 19 से 22 फरवरी 2022 तक रहेंगे. मोहन भागवत उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में रुकेंगे इसके चलते मंदिर परिसर से लेकर आराधना भवन ,रेलवे स्टेशन ,महाकाल मंदिर सहित नव निर्मित भवन विद्या भारती पर पर भी 600 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया है.

सीएम शिवराज भी पहुंचे
रविवार को सीएम शिवराज सिंह के भी उज्जैन आने की चर्चा है. वे यहां मोहन भागवत से भेंट कर महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण के कार्य को देखेंगे. आरएसएस प्रमुख के आगमन से पहले पूरे इस्कॉन मंदिर परिसर को सजाया गया है. मंदिर में शिवाजी और महापुरूषों की रंगोली प्रवेश द्वार के पास बनायी गयी है. इसके अलावा खाने पीने और बैठक करने के लिए अगर व्यवस्था रखी गई है. इस दौरान पूरे परिसर में परिसर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

Last Updated : Feb 20, 2022, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details