उज्जैन। मध्य प्रदेश मेंदो दिन से लगातार बारिश से हो रही है, ऐसा ही मौसम अगले दो दिन और रह सकता है. मौसम का मिजाज बिगड़ने से कहीं किसानों को इससे फायदा मिल रहा है, तो कहीं तेज बारिश और ओले गिरने से बड़ा नुकसान भी हो रहा है. लगातार बारिश का ज्यादा असर भोापाल, ग्वालियर सहित उज्जैन में देखने को मिल रहा है.
उज्जैन में बारिश और ओलावृष्टि प्रदेश में 10 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जनवरी तक प्रदेश में इसी तरह मौसम रहने की संभावना है. विभाग ने बताया कि पाकिस्तान से आई नमी भरी हवाओं के चलते दूसरा सिस्टम भी सक्रिय हो गया है. यह पहले सक्रिय सिस्टम से ज्यादा मजबूत है. इसी के चलते भोपाल, उज्जैन समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से 10 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है.
ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को हुआ नुकसान उज्जैन में ओला गिरने से फसल बर्बाद
उज्जैन में पहले रुक-रुककर बारिश शुरू हुई फिर कुछ देर बाद बूंदाबांदी का दौर दिन भर लगा रहा. लेकिन देर रात अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं इस बारिश के बीच प्रदेश में कई जगहों पर ओले भी गिरे. जिससे किसानों की फसलों को नुकसान झेलना पड़ा. कई जगह पर लहसुन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई.
एमपी के नौ जिलों में बारिश नीमच में ओले गिरने से अफीम की फसल को नुकसान
नीमच में मावठ के बारिश से रबी की फसलों में फायदा मिला है, तो वहीं ओलावृष्टि से अफीम की फसल में नुकसान हुआ है. ऐसे में अफीम काश्तकारों को डर है कि उनकी मेहनत ना बर्बाद हो जाए. इस स्थिति में अब किसान अपनी फसल को अफीम के उत्पादन से पहले ही काट कर नारकोटिस विभाग को सौंपने के लिए आवेदन देने की तैयारी में हैं. चीरा लगाकर जो अफीम औसत तय की जाती है, उसे नारकोटिस में जमा करानी होती है, जिसके बाद ही आगे पट्टे जारी किए जाते हैं. (mp farmer crop damage)
MP Rain Update: भोपाल समेत कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने ओले पड़ने की जताई आशंका
9 जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान
प्रदेश में अगले कुछ घंटे कई इलाकों में लगातार बारिश होगी (rain in nine districts of MP), इसका ज्यादा असर इंदौर और भोपाल संभाग और आसपास के इलाकों में रहेगा. वहीं बड़वानी, खरगोन, हरदा, शाजापुर, दमोह और टीकमगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 10 जनवरी तक 9 जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. ये जिले हैं भोपाल, सीहोर, खंडवा, धार, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और नीमच.