उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर (Prime Minister Narendra Modi Birthday) विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में (Ujjain Mahakal Mandir) उनके लिए मंगल कामना की गई. साथ ही मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी पर तीर्थ पुरोहितों ने मां शिप्रा का दूध और जल से अभिषेक किया. पीएम नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन है.
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर महाकाल मंदिर और शिप्रा के घाट पर पूजा
उज्जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. बीजेपी उनके जन्मदिन को भव्य तरीके (Prime Minister Narendra Modi Birthday) से मना रही है. सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पंडित महेश पुजारी ने अन्य पंडितों के साथ मिलकर भगवान महाकाल का दुग्ध और जला अभिषेक कर पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की.
पीएम मोदी के लिए महाकाल का जल और दूध से अभिषेक
उज्जैन महाकाल मंदिर पंडित महेश पुजारी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi Birthday) बनने से पहले भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आते रहे हैं. उनकी महाकाल मंदिर में (Ujjain Mahakal Mandir) गहरी आस्था है. पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पांच मंत्रों से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई है. पीएम के दीर्घायु और स्वास्थ्य कामना के लिए महाकाल का जल और दूध से अभिषेक किया है. उज्जैन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा धार्मिक नगरी के पंडे पुजारी और पुरोहितों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके स्वास्थ्य कामना की है.
पीएम के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस, सतना में जीतू पटवारी ने बेची चाय
उज्जैन की शिप्रा नदी पर पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए प्रार्थना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शिप्रा नदी पर पंडित अजय जोशी ने पीएम मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi Birthday) पर मंत्रोच्चार किया. शिप्रा नदी के रामघाट पर कई पंडे पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ शिप्रा नदी का दुग्ध अभिषेक कर पीएम मोदी के लिए स्वास्थ्य की कामना की.