उज्जैन।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने मध्य प्रदेश दौरे के तीसरे और आखिरी दिन परिवार संग उज्जैन पहुंचे गए हैं. राष्ट्रपति सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से देवास रोड स्थित पुलिस लाइन हेलीपेड पर उतरे. वहां से वे कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंचे और अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद राष्ट्रपति महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चन करेंगे. वे यहां करीब 45 मिनट रहेंगे. इस दौरान उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं. महाकालेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और वे आज शाम 6 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
सीएम शिवराज ने किया राष्ट्रपति का स्वागत: पुलिस लाइन हेलीपेड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद और विधायक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार का स्वागत किया.