मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन शिव ज्योति अर्पणम की तैयारी पूरी: क्षीप्रा के घाटों पर बनाए गए सेक्टर, ये हस्तियां होंगी शामिल - Maha Shivratri in ujjain

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में एक मार्च को मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि का पर्व ऐतिहासिक पर्व होने वाला है, जिसके चलते हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. 21 लाख दीपक शहर भर में जलाए जाएंगे तो वहीं सभी घाट पर 14 लाख दीपों को जलाने की तैयारियों में कई स्वयंसेवक संघ के लोग जुटे हैं, जिसमें विद्यार्थी, सामाजिक संघठन, विभागीय टीमें शामिल हैं.

ujjain mahashivratri news
उज्जैन शिव ज्योति अर्पणम की तैयारी पूरी

By

Published : Feb 27, 2022, 9:47 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में एक मार्च को मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि का पर्व ऐतिहासिक पर्व होने वाला है, जिसके चलते हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. 21 लाख दीपक शहर भर में जलाए जाएंगे तो वहीं सभी घाट पर 14 लाख दीपों को जलाने की तैयारियों में कई स्वयंसेवक संघ के लोग जुटे हैं, जिसमें विद्यार्थी, सामाजिक संघठन, विभागीय टीमें शामिल हैं.

उज्जैन शिव ज्योति अर्पणम की तैयारी पूरी

दीपावली की तरह मनेगी महा शिवरात्रि
उज्जैन जिला कलेक्टर ने अधीक्षक जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी. क्षिप्रा नदी के तट पर दोनों ओर 13 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, इसके अतिरिक्त नगर के देवस्थल महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर, गढ़ कालिका, सिद्धवट, हरसिद्धि मंदिर, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर दीप लगाए जाएंगे. नगर के नागरिक भी अपने घरों पर 5-5 दीप प्रज्वलित करेंगे, जिनकी संख्या भी 8 से 9 लाख के बीच होगी. नागरिकों द्वारा उज्जैन नगर निगम के माध्यम से संकल्प पत्र भी भरे गए हैं, इस तरह घर, नगर और शिप्रा के तट पर कुल 21 लाख दीये लगाए जाएंगे. जिसका नाम विश्व रिकॉर्ड होगा में दर्ज होगा.

महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से रोशन होगी महाकाल की नगरी, 'जीरो वेस्ट' लक्ष्य से आयोजित होगा महोत्सव

सायरन बजते ही जगमगाएगा शहर
1 मार्च को अयोध्या की तर्ज पर उज्जैन भी दीपोत्सव से जगमगाएगा. इस कार्यक्रम में सभी दीपक को एक साथ शाम सात बजे जलाया जाएगा, शाम 7 बजे पहले सायरन बजेगा और उसके बाद 13000 से अधिक वॉलिंटर दीपक जलाएंगे, जो अलग अलग समाज, संस्था, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थियों के रूप में शामिल होंगे. सभी दीपक करीब एक घंटे तक जलकर महाकाल की नगरी को और अधिक सुंदर बनाएंगे.

इतने सेक्टर में किया गया डिवाइड
कुल 6 सेक्टर में घाटों को डिवाइड किया है जिसमें 130 सब सेक्टर शामिल है, प्रत्येक सेक्टर में 100-100 वोलेंटियर्स रहेंगे, 100 वोलेंटियर से दो सुपरवाईजर कॉर्डिनेट करेंगे, व 4 सेक्टर में एक कंट्रोल ऑफिसर होगा, 24 कंट्रोल ऑफिसर व 200 से अधीक सुपेरवाईजर इस आयोजन को मोनिटरिंग करेंगे. इसके साथ घाटों पर पहुंचने वाले सभी वोलेंटियर्स के लिए खाने पिने की व्यवस्था रहेगी, सभी के पास आईडी कार्ड रहेगा जिससे असामजिक तत्व नहीं घुस सके और सभी को 7 घंटे पहले यानी 12 बजे ही मौके पर पहुँचना होगा.

महा शिवरात्री पर अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीप से रोशन होगी महाकाल की नगरी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम

शामिल होंगे ये लोग
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सीएम शिवराज, पूर्व सीएम उमा भारती सहित कई बड़े नाम होंगे आयोजन में शामिल होंगे. हाल ही में उज्जैन पहुँचे सीएम शिवराज ने दीपों का प्रेजेंटेशन देखा था और 11 दीपों को जलाने का संकल्प पत्र भी भरा था. सीएम ने बताया कि, विश्व रिकॉर्ड मनाया जाएगा 21 लाख दीपो से अवन्तिका नगरी को रोशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details