मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैंक से लाखों रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आईडीबीआई बैंक उज्जैन धोखाधड़ी

उज्जैन के आईडीबीआई बैंक में काम करने वाला युवक पिछले दिनों ग्राहकों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

-ujjain
लाखों रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:01 AM IST

उज्जैन। शहर के आईडीबीआई बैंक में काम करने वाले धोखेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसने बैंक के ग्राहकों को भी लाखों रुपए का चूना लगा दिया था और ग्राहकों की एफडी से 89 लाख रूपए निकाल लिए थे.

रविंद्र वर्मा, सीएसपी

उज्जैन में कुछ दिन पहले आईडीबीआई बैंक की फ्रीगंज शाखा से आरोपी पंकज पचौरी एफडी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ग्राहकों के 89 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया था. आरोपी बैंक में लोगों के बैंक खाता खोलने का काम करता था.

इसी के चलते उसने कई ग्राहकों से अच्छे संबंध बना लिए थे और उनके ब्लैंक चेक सहित आईडी पासवर्ड आदि ले रखे थे. आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए ग्राहकों के खाते से 89 लाख रुपये निकाल लिए, इसकी शिकायत गजेंद्र माली, अनिल माली, लखन, कैलाश, सन्नू बाई ने बैंक में की थी.

उनके खातों से लाखों रुपए निकल गए हैं. इस पर माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पंकज पचौरी फरार हो गया था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी, साथ ही आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

माधवनगर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है. माधवनगर सीएसपी रविंद्र वर्मा के मुताबिक आरोपी बहुत शातिर है, उसने लोगों को भरोसे में लेकर उनसे ब्लैंक चेक, आईडी, पासवर्ड आदि लिए थे और उनके खातों से 89 लाख रुपए निकाल लिए थे, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details