उज्जैन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन का आज जन्मदिन है, इसी उपलक्ष्य में महाकाल के धाम में पीएम की माता जी के 100वर्ष की आयु पूर्ण कर शतायु होने पर विशेष पूजन-अर्चन किया गया. इस दौरान पुजारी महेश गुरु ने भगवान को जल अर्पित कर मां हीराबेन के स्वास्थ्य व आरोग्यता की कामना की.
स्वास्थ्य और आरोग्यता की कामना:उज्जैन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में हर कोई अपनी मनोकामना लिए व मनोकामना पूर्ण होने पर शीश नावाने पहुंचता है, बाबा के गर्भ गृह में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु व अन्य पुजारियों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के शतायु (100वर्ष पूर्ण होने पर) बाबा को जल अर्पित किया व माता जी के स्वास्थ्य व आरोग्यता की कामना की गई.