उज्जैन।एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. उज्जैन में महाकाल मंदिर समिति ने इस दिन भक्तों को एक घंटे में महाकाल के दर्शन कराने की व्यवस्था की है. कोरोना के चलते पिछले दो साल से लगे प्रतिबंध के बाद इस बार करीब डेढ़ लाख भक्तों के आने का अनुमान है. इसके लिए प्रशासन ने मास्टर प्लान बनाया है. तीन कतारों में दर्शन कराए जाएंगे. पहली लेयर आम भक्तों की होगी, दूसरा प्रोटोकॉल मार्ग और तीसरा हरि फाटक से एंट्री दी जाएगी. दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को चार धाम मंदिर की ओर निकाला जाएगा.
डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इंदौर, देवास, नागदा और बड़नगर से आने वालों के लिए कर्क राज मंदिर में पार्किंग रखी गई है. यहां से श्रद्धालु पैदल गंगा गार्डन तक पहुंचेंगे. यहां जूता स्टैंड और लॉकर फैसिलिटी मिलेगी. पास के ही रास्ते से चारधाम मंदिर तक पहुंचेंगे, इसके लिए निःशुल्क ई-रिक्शा तथा मैजिक वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.
फ्री ई-रिक्शा की सुविधा
दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रवचन हॉल के पास बने निर्गम द्वार से बाहर निकाला जाएगा. तीन बैरिकेडिंग से उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाएगा. दो बैरिकेडिंग आम श्रद्धालु के लिए और तीसरी बैरिकेडिंग 250 रुपए की रसीद लेने वालों के लिए होगा. श्रद्धालुओं को एक घंटे तक लाइन में रहना होगा. उनके लिए पानी की बोतल की व्यवस्था की गई है. महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.
700 से ज्यादा होटल तैयार
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 700 से अधिक होटल तैयार किए हैं. मंदिर के आसपास करीब 400 छोटे-बड़े होटल कारोबारियों ने भी तैयारी हैं. होटलों का किराया भी 700 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक है. इनमें कई होटलों की बुकिंग हो चुकी है. शीघ्र दर्शन के लिए मंदिर समिति ने व्यवस्था की है. 250 रुपए का टिकट लेकर श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर सकते हैं. रसीद लेने के लिए चारधाम मंदिर से बड़ा गणेश मंदिर तक कई जगह काउंटर बनाए गए हैं.
वीआईपी और प्रोटोकॉल व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर आम लोगों के साथ कई वीआईपी लोग भी पहुंचेंगे. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत बड़े नेता यहां पहुंचेंगे. जिनकी गाड़ी पार्किंग के लिए प्रशासक कार्यालय के पास व्यवस्था की गई है. इसके बाद वीआईपी कंट्रोल रूम होते हुए नंदी मंडपम पहुचेंगे.