मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में होने वाली पंचकोशी यात्रा स्थगित, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

By

Published : Apr 4, 2020, 11:36 AM IST

उज्जैन में हर साल होने वाली पंचकोशी यात्रा इस बार कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई है. यात्रा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.

Panchkoshi yatra postponed due to Corona crisis in Ujjain
पंचकोशी यात्रा स्थगित

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में हर साल होने वाली पंचकोशी यात्रा इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण स्थगित कर दी गई है, जिसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं. यात्रा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली थी. संभवतः ऐसा पहली बार होगा जब इस पंचकोशी यात्रा को स्थगित किया गया हो. हर साल होने वाली पंचकोशी यात्रा में 5 दिनों में लाखों श्रद्धालु 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं.

पंचकोशी यात्रा स्थगित

मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 70 एवं दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कलेक्टर ने पंचकोशी यात्रा स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर शशांक मिश्रा के अनुसार कोरोना वायरस के चलते इतनी सारी व्यवस्थाएं जुटाना नामुमकिन रहेगी. इसके चलते यहां यात्रा रोकने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details