मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Panchayat Election Nomination: बिजली विभाग में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का हंगामा, नोड्यूज सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए लगी है भीड़ - MP Three Level Panchayat Election

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए (MP Three Level Panchayat Election) सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को अपने नामांकन के साथ बिजली बिल बकाया न होने का नोड्यूज सर्टिफिकेट भी देना है. बिजली कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही है. इसी दौरान मक्सी में बिजली विभाग के ऑफिस में उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने पर हंगामा हो गया.

Panchayat Election Nomination
पंचायत चुनाव में नामांकन

By

Published : Jun 4, 2022, 4:26 PM IST

उज्जैन।मक्सी रोड स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया. (nomination in panchayat election) जब उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें नोड्यूज सर्टिफिकेट (Noduse Certificate) नहीं दिए जा रहे हैं. उम्मीदवारों ने विभाग के जिम्मेदारों को खरी खोटी सुनाई. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि, उनका कोई बिल बकाया नहीं है बावाजूद विभाग नोड्यूज सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरत रहा है.

हंगामे के बाद मिला नोड्यूज: पंचायत से जुड़े 9890 पदों के लिए शुक्रवार तक 1112 नामांकन दाख़िल हुए, जबकि, 6 जून को नामांकन और 10 तारीख को नाम वापसी का अंतिम दिन है. (Election Nomination in Last date) यही वजह है कि कई उम्मीदवार बैंक, बिजली व अन्य विभागों में नोड्यूज के लिए पहुंचे रहे हैं. ऐसे में बिजली विभाग के मक्सी कार्यालय में उम्मीदवारों को बिजली विभाग द्वारा नोड्यूज देने में देरी होने से उम्मीदवार आक्रोश में आ कर हंगामा करने लगे. वहीं बिजली विभाग के सहायक यंत्री प्रशांत कुमार की मानें तो सुबह से कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं और हंगामा कर रहे लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं.

MP Panchayat Chunav: गांव में सड़क न होने का अनोखा विरोध, नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचा पंच पद का प्रत्याशी

उम्मीदवारों का आरोप: सहायक यंत्री के मुताबिक जिसका बिजली का बिल बकाया होता है. उसको लगातार अपडेट किया जाता है. नोड्यूज होने पर सर्टिफिकेट भी दे दिया जाता है. सुबह से कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं. दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि बिजली बिभाग द्वारा बिल का नोड्यूज ना देकर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details