उज्जैन। शहर में कोरोना एक साल पुराने हालात में पहुंचता दिखाई दे रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा आया है .एक दिन में 83 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कल एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज स्वास्थ्य विभाग में ही काम करता था. उसे वेक्सीन के दो डोज लग चुके थे. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर की होली पर प्रतिबंध लगा दिया है. रोजाना महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है.
पहले से कम श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश
12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में ऑन लॉक होने के बाद धीरे-धीरे रोजाना मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाकर 12000 तक कर दिया गया था. अब रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीती रात उज्जैन में 83 मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटाकर 8000 कर दी है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे और भी कम किया जा सकता है.महाकाल मंदिर में रोजाना देश भर से 12000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. ये श्रद्धालु ऑनलाइन प्री बुकिंग करवाकर दर्शन का लाभ लेते थे.