मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महाकाल की नगरी में होगी 'ओह माय गॉड- 2' की शूटिंग, फिल्म यूनिट ने लोकेशन का किया मुआयना - महाकाल

OMG की सफलता के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के कई लोकशन पर की जाएगी, इसके साथ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी शूटिंग होगी. आज फिल्म की टीम महाकाल मंदिर पहुंची, और लोकेशन को देखा.

Oh My God 2 film
ओह माय गॉड- 2

By

Published : Aug 18, 2021, 5:46 PM IST

उज्जैन। सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा, ओह माय गॉड 2 फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, फिल्म यूनिट ने पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू कर दिया है, आज फिल्म की टीम उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची, और लोकेशन का मुआयना किया.

शूटिंग लोकेशन पहुंची ओह माई गॉर्ड फिल्म की यूनिट

ओह माय गॉड- 2 की शूटिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन धार्मिक नगरी सहित इंदौर, भोपाल में भी होगी, फिल्म की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोकेशन तलाशने निकली है, सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर जाकर फिल्म के प्रोडूसर आश्विन वर्दे और लोकेशन हंटिंग टीम ने कहानी के हिसाब से लोकेशन को देखा है.

सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के साथ मुम्बई में भी सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग की जायेगी, फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार फिल्म स्टार अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी सहित अन्य कलाकार के अक्टूबर में उज्जैन आने की उम्मीद है, शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गयी है.

2012 में रिलीज हुई थी ओह माय गॉड’ फिल्म, जल्द आएगा सीक्वल

2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माय गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है. 2012 में आयी OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर थी, जिसमें कई धार्मिक शहरों की मान्यताओं को बताया गया था, संभवतः फिल्म ओह माय गॉड 2 की कहानी भी यही से आगे बढ़ेगी और शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

पन्ना में तीन तेलुगु फिल्म की होगी शूटिंग, लोकल कलाकारों के लिए सुनहरा मौका, अगले हफ्ते से शुरू हो रहा फ्री-ऑडिशन

महाकाल मंदिर के अध्यक्ष आशीष सिंह ने महाकाल सहित अन्य स्थानों की लोकेशन फिल्म यूनिट को दिखाई, कुछ दिन बाद टीम फैसला लेगी, कि शहर में किन-किन जगहों पर फिल्म की शूटिंग होगी, उसके बाद परमिशन के लिए टीम जल्द ही उज्जैन सहित इंदौर और भोपाल में आवेदन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details