उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस जैन को भोपाल स्थित बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. वहीं बंगले का आधा हिस्सा सील कर दिया गया. इससे नाराज पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि विधानसभा को यह नियम बनाना चाहिए कि वो पहले सीनियरों को बंगला दे और जो नए बने हैं उन्हें बाद में दें.
उज्जैन: पूर्व मंत्री पारस जैन को नोटिस, 5 दिन में सरकारी बंगला खाली करने का आदेश - उज्जैन
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस जैन को भोपाल स्थित बंगला खाली करने का मिला नोटिस, नाराज पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि विधानसभा को यह नियम बनाना चाहिए कि वो पहले सीनियरों को बंगला दे
पिछले 6 बार के विधायक रहे और बीजेपी सरकार में कई बार मंत्री रहे पारस जैन को उनका बंगला खाली कराने का नोटिस मिला है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने उनके बंगले के आधे हिस्से को सील करके कब्जा कर लिया है. पारस जैन को मिले नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि 5 दिन के अंदर बंगला खाली करें लेकिन उन्हें दूसरा बंगला अभी तक नहीं मिला है.
अब ऐसी स्थिति में पारस जैन का कहना है कि कहा कि विधानसभा में यह बात तय होनी चाहिए और यह नियम बनाने चाहिए कि पहले सीनियर को बंगला मिले और बाद में नए विधायक और मंत्रियों को बंगला मिले. बता दें शासन ने उक्त बंगला अब मौजूदा जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को आवंटित कर दिया है. हालांकि पारस जैन ने कमलनाथ को पत्र लिखकर नया बंगला आवंटित करने की मांग की है.