उज्जैन।तीन दिन पहले महाराष्ट्र का एक मुस्लिम भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा. मंदिर प्रांगण में घूमते हुए मुस्लिम भक्त की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा को ये हरकत बिलकुल रास नहीं आई. जिसके बाद अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संत और अध्यक्ष ने शुक्रवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर गंगाजल से शुद्धिकरण कराया. शुद्धिकरण का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
महाकाल मंदिर का शुद्धिकरण
गुरुवार को महाराष्ट्र से आए मुस्लिम भक्त जुनैद इदरीस शेख के महाकाल मंदिर में घूमते हुए तस्वीर सामने आई थी. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. जिसके बाद मंदिर समिति को मामले पर सफाई देनी पड़ी थी. वहीं अब अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मुस्लिम भक्त के महाकाल मंदिर में प्रवेश करने पर विरोध जताया और मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण किया. हिन्दू महासभा के संत, और महासभा पंडित निलेशानन्द ने अपने साथियों के साथ मंदिर पहुंचकर गंगाजल का छिड़काव किया था.