उज्जैन। अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है.आशंका जताई जा रही है मृतक की लाश 3 से 4 दिन पुरानी है. अज्ञात लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. घटना उज्जैन के उन्हेल रोड स्थित ग्राम गुढा और खोरिया इलाके की है जहां सड़क किनारे नाले के पास यह लाश पाई गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
पुलिस का कहना है कि उज्जैन-उन्हेल रोड पर एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. लाश को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि युवक की लाश 4 से 5 दिन पुरानी है. फॉरेंसिक टीम ने मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए है.