उज्जैन।नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के एक दिन पहले ही विवाद उभरने लगे है, शहर के वार्ड क्रमांक 25 से निर्दलीय रूप से पार्षद का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी ने इसी वार्ड से भाजपा का चुनाव लडने वाली महिला प्रत्याशी पर मारपीट के आरोप लगाते हुए जान को खतरा बताया है. इतना ही नहीं निर्दलीय प्रत्याशी से बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर मारपीट का वीडियो सामने आया है.(MP Urban Body Election 2022) (fight between workers of BJP and independent candidate)
उज्जैन में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मारपीट कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो वायरल:उज्जैन के थाना देवास गेट के क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 25 में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वरी राठौर के कार्यालय पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वरी राठौर के लोग निर्दलीय प्रत्याशी के लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा की महिला प्रत्याशी योगेश्वरी राठौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही सीता बाई बैस ने गंभीर आरोप लगाए है.
बीजेपी से दोनों प्रत्याशियों का पुराना रिश्ता:उज्जैन नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 25 से सामान्य सीट होने के बाद भी पिछड़े वर्ग की योगेश्वरी राठौर को भाजपा तीसरी उम्मीदवार बनाया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सीता बाई बैस भी वर्षों से भाजपा से जुड़ी है लेकिन पार्टी ने जब टिकट नहीं दिया है तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. वार्ड क्रमांग 25 में ब्राम्हण, राजपूत, जैन सबको दरकिनार करते हुए पार्टी ने पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को यहां से मौका दिया है. पार्टी ने सवर्ण समाज की उपेक्षा की थी पर वार्ड नंबर 25 के मतदाताओं एवं सवर्ण समाज के कहने पर सीता बाई ने निर्दलीय चुनाव लडने का निर्णय फैसला लिया है.
Urban Body Election MP 2022: BJP और Congress ने पूरी ताकत झोंकी, देखिए किसने-कितनी सभाएं और रोड शो किए
भाजपा प्रत्याशी पर शराब बांटने के आरोप:वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सीताबाई के बेटे ने कहा कि "भाजपा प्रत्याशी द्वारा जबरन निजातपुरा कॉलोनी में विगत 15 दिनों से शराब और कपड़े बटवाए जा रहे हैं. डॉ. योगेश्वरी राठौर का पूर्व पार्षद प्रतिनिधि धीरेन्द्र चौबे बीएलओ शासकीय कर्मचारी जो घर-घर पर्ची बांट रहे हैं, और मतदाताओंं को डरा- धमकाकर रहे हैं. साथ ही अपने घर में बैठाकर मतदाता पर्ची लेकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से लिफाफे में पैकिंग पर्चियों के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए लिफाफे में सामग्री भी रख रहे हैं."
मेरी माता जी के निर्दलीय चुनाव लडने से बौखलाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड नंबर 25 की प्रत्याशी योगेश्वरी राठौर द्वारा शासन और प्रशासन के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, मुझे परेशान करके धमकी दी जा रही है. मुझे व मेरे साथियों को दो-तीन बार थाने पर बुलाया गया और मुझे वहां डराया गया कि तू काम बंद नहीं करेगा, चुनाव में प्रचार करना बंद नहीं करेगा तो तुझे नशीले पदार्थ में या रासुका या अन्य किसी भी झूठे अपराध में ऐसा फंसाएंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता भी फोन पर मुझे डरा धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि तेरे साथ कुछ भी होगा तो हम नहीं बचायेंगे. पुलिस प्रशासन एवं भाजपा नेताओं के दबाव के कारण मेरे साथ कोई भी जनहानि अथवा कोई भी हादसा हो सकता है या मेरी हत्या भी की जा सकती है या मेरा अपहरण भी किया जा सकता है, यदि मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड नंबर 25 की भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश्वरी राठौर एवं उसका परिवार रहेगा.
-अनिल सिंह बैस, सीता बाई के पुत्र