उज्जैन।मध्यप्रदेश में छात्र संघ के चुनाव (MP College President Election) को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. (Higher Education Minister Mohan Yadav) मंत्री के बयान से ऐसा माना जा रहा है कि, सरकार इस साल भी चुनाव कराने के मूड में नहीं है. प्रदेश के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव हुए थे. तब से लेकर अभी तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. मध्यप्रदेश में 8 सरकारी यूनिवर्सिटी हैं, जबकि 1,327 प्राइवेट और सरकारी कॉलेज हैं. इनमें क्लासेस शुरू हुए 1 महीने हो गया है. बीते दिनों नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया प्रदेश में संपन्न होने के बाद अब छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठानी तेज कर दी है. (MP Student Union Election)
नेताओं को मनाने का प्रयास:राजस्थान में छात्र संघ के चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद अब म.प्र. में भी छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. चर्चा ये है कि, ABVP और NSUI छात्र संगठन ने राज्य सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है. दोनों चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली के अनुसार करवाना चाहते हैं. ये मांग वर्ष 2017 में हुए चुनाव के दौरान भी उठी थी, लेकिन चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. NSUI इस मांग को लेकर छात्रों के बीच सिग्नेचर कैम्पेन भी चला रही है, तो वहीं ABVP पार्टी नेताओं को मनाने का प्रयास कर रही है.(MP College President Election)