मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Police Action: सट्टेबाज का टूटा आलिशान मकान, आरोपी पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले - ujjain Illegal Part Broken

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में अवैध कारोबारी और माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रहे हैं. इसके तहत उज्जैन के नीलगंगा थाना अंतर्गत सटोरिए जयेश आहूजा निवासी शास्त्री नगर का अवैध मकान और होटल नगर निगम की मदद से गिराने की कार्रवाई की गई. आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

MP Police Action
उज्जैन सट्टेबाज का टूटा आलिशान मकान

By

Published : Jul 21, 2022, 4:30 PM IST

उज्जैन। शासन के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को शहर में एक सटोरिए के मकान और होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. 9 जुलाई को आरोपी को पुलिस ने 2 कार से 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, नगदी जब्त की गई थी.

पुलिस, निगम टीम की कार्रवाई: शहर के थाना खराकुंवा क्षेत्र अंतर्गत 9 जुलाई की रात क्राइम ब्रांच व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उज्जैन और इंदौर के 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से 21 हजार नगद, मशीन की पेटी, 14 एंड्राइड फोन , 4 की पैड मोबाइल, 2 कार, 4 लैपटॉप, जब्त किए गए थे. गुरुवार को मुख्य आरोपी जयेश आहूजा के थाना नीलगंगा क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर स्तिथ 3 मंजिला घर और होटल के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला कर निगम की टीम ने तोड़ दिया.

अवैध कारोबारी और माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, मकान पर चला बुल्डोजर

सटोरिए के कई साथी गिरफ्तार: सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया ये कार्रवाई आगे भी अवैध रूप से कारोबार करने वाले गुंडे बदमाशों, मिलावटखोरों के खिलाफ जारी रहेगी. मामले में निगम के अधिकारियों की माने तो पुलिस द्वारा चिन्हित आरोपी के मकान और होटल में आगे 4 मीटर का हिस्सा अवैध था. जिसे ध्वस्त किया गया है. 9 जुलाई को कार्रवाई के दौरान पुलिस सबसे पहले कादर खान नामक आरोपी को गिरफ्तार की थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने कबूला था की वह जयेश आहूजा शास्त्री नगर निवासी के लिए काम करता है. कार्रवाई में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. जयेश एक कुख्यात सट्टे बाज है. जो पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जमानत पर छूट जाने के बाद दोबारा सट्टा में लिप्त हो जाता था. आरोपी कादर और जयेश के साथ इंदौर व उज्जैन में रहने वाले इनके कई साथी गिरफ्तार किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details