उज्जैन। शासन के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को शहर में एक सटोरिए के मकान और होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. 9 जुलाई को आरोपी को पुलिस ने 2 कार से 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, नगदी जब्त की गई थी.
पुलिस, निगम टीम की कार्रवाई: शहर के थाना खराकुंवा क्षेत्र अंतर्गत 9 जुलाई की रात क्राइम ब्रांच व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उज्जैन और इंदौर के 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से 21 हजार नगद, मशीन की पेटी, 14 एंड्राइड फोन , 4 की पैड मोबाइल, 2 कार, 4 लैपटॉप, जब्त किए गए थे. गुरुवार को मुख्य आरोपी जयेश आहूजा के थाना नीलगंगा क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर स्तिथ 3 मंजिला घर और होटल के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला कर निगम की टीम ने तोड़ दिया.