मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP NIA Raid: ATS और एनआईए की कार्रवाई का CCTV फुटेज आया सामने, PFI प्रदेश अध्यक्ष समेत 4 हुए हैं गिरफ्तार - PFI leaders NIA custody

MP में एनआईए ने एक बार फिर पीएफआई और एसडीपीआई से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता और उनके नेताओं पर शिकंजा कसा है. इसमें उज्जैन के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस को संदिग्ध लोगों के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक कड़ी पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी सामने आ सकते हैं.(NIA Raid MP) (Ujjain NIA Raid CCTV) (NIA raid Ujjain)(PFI leaders NIA custody) (Terror funding case)

Ujjain NIA Raid CCTV
उज्जैन एनआईए छापे के सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Sep 28, 2022, 10:20 AM IST

उज्जैन। 27 सितंबर को एनआईए की टीम ने एमपी पुलिस और एटीएस के साथ मिलकर पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुहिम को अंजाम देते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. शहर में विराट नगर में मंगलवार सुबह NIA और ATS की PFI के जमील शेख के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. NIA और ATS ने संयुक्त रूप से मामले में 4 अन्य सदस्यों को फिर गिरफ्तार किया है. टीम का CCTV फुटेज आज बुधवार को सामने आया जो शहर के एटलस चौराहे के समीप का है. मंगलवार को यहां अचानक 17 से 18 जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी थी, जिसमें महिला अधिकारी व पुलिस के जवान भी दिख रहे हैं.(NIA Raid MP) (Ujjain NIA Raid CCTV)

उज्जैन एनआईए छापे के सीसीटीवी फुटेज

इन लोगों को किया गिरफ्तार: जुबेर अहमद (निवासी नयापुरा), जो के.डी गेट स्थित मंसूरियान मस्जिद का इमाम बताया गया है. इसके पिता नजीर भी जामा मस्जिद में इमाम बताए जा रहे हैं. इशाख खान (निवासी नगारची बाखल), इसकी नलिया बाखल में जामा-ए-शकेब मस्जिद के पास एस.एस स्टील की एडवांस फेब्रिकेशन के नाम से दुकान बताई जा रही है. आकिब खान (निवासी अवंतीपुरा) यह एडवोकेट बताया जा रहा है. इसके साथ उज्जैन निवासी मोहम्मद आजम नागोरी को भी टीम ने गिरफ्तार किया है.

NIA Raid in MP: NIA ने PFI के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों को हिरासत में लिया, इंदौर-उज्जैन में हुई कार्रवाई

पूछताछ के बाद कार्रवाई: इससे पहले 22 सितंबर की सुबह 4 बजे थाना चिमनगंज क्षेत्र के विराट नगर से जमील शेख को उठाया गया था, जिसके ऊपर UAPA ACT के तहत कार्रवाई की गई है, फिलहाल वह ATS की रिमांड पर है. अब पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार NIA और ATS की टीम 3 दिन से उज्जैन में थी. (NIA Raid MP) (NIA raid Ujjain)(PFI leaders NIA custody) (Terror funding case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details