उज्जैन। नगर निगम चुनाव (Urban body elections ) में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस का आरोप है कि, सत्ता में होने के बाद भी शहर का विकास नहीं हुआ तो वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि, शहर में विकास की गंगा बह रही है. बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी मुकेश टटवाल का नाम घोषित कर दिया तो कांग्रेस ने महापौर पद के दावेदार के रूप में तराना विधायक महेश परमार को उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों दलों के दावों की देखिए यह खास रिपोर्ट (MP Mayor Candidates)
पार्षदों की लिस्ट जारी: इधर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने पार्षदों की लिस्ट भी जारी कर दी है. उज्जैन कांग्रेस, बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि बीते पांच वर्षों से शहर की सड़कें गड्डे में तब्दल हैं. मोक्ष दायिनी शिप्रा नदी आचमन लायक नहीं बची है, शहर में आवारा पशु घूम रहे हैं. पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.