उज्जैन। कर्नाटक से सुरू हुआ हिजाब पर विवाद दूसरे राज्यों में भी गहराता (MP hijab controversy) जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर राजनीति शुरु हो गई है. महाकाल की नगरी उज्जैन में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. यहां कलेक्टर कार्यालय के पास निर्वाचन कार्यालय की दीवार पर असामाजिक तत्वों ने विवादित पोस्टर लगाकर हिजाब की अहमियत बताते हुए एक वर्ग विशेष को अपशब्द कहे गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लिया है.पोस्टर लगाने वाले तत्वों की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर तलाश की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 505 में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
जानिए विवादित पोस्टर में लिखे शब्द!