मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Governor Ujjain Visit: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे मंगुभाई पटेल, परिवार संग किया भगवान का पूजन अभिषेक - बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे मंगुभाई पटेल

एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज परिवार संग उज्जैन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अभिषेक किया. MP Governor Ujjain Visit, Mangu Bhai Patel Ujjain Visit, Mangu Bhai Patel worshipped baba mahakal

Mangu Bhai Patel worshipped baba mahakal
मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल

By

Published : Aug 13, 2022, 8:57 PM IST

उज्जैन। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार दोपहर अचानक भगवान महाकालेश्वर के धाम परिवार संग पहुंचे, उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भ गृह से विधि विधान पूर्वक पूजन अभिषेक कर दर्शन लाभ लिया. राज्यपाल ने करीब 40 मिनट मंदिर में समय बिताया, इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में आलाधिकारी मोजूद रहे. महाकालेश्वर दर्शन के बाद राज्यपाल स्थानीय कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. MP Governor Ujjain Visit

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल

ये अधिकारी रहे मौजूद:महाकाल दर्शन को पहुंचे राज्यपाल का परिवार संग कलेक्टर आशीष सिंह व प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. इस दौरान महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, मन्दिर के शासकीय पुजारी पुरोहित मौजूद रहे. Mangu Bhai Patel Ujjain Visit

बाबा महाकाल के दरबार में सपरिवार पहुंचे हिमाचल के सीएम जयराम, भस्मारती में हुए शामिल

हमेशा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं राज्यपाल:मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल जब भी उज्जैन आते हैं, तो वे भगवान महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं. इस दौरान वे हमेशा भगवान महाकाल का पूजन, अभिषेक कर आशीर्वाद लेते हैं, इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं. Mangu Bhai Patel worshipped baba mahakal

ABOUT THE AUTHOR

...view details