मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ये कैसी ममता ! डेढ़ साल की मासूम को मां ने घर से बाहर फेंका, वीडियो देखकर कांप उठेगी आपकी भी रूह - ujjain latest news

उज्जैन के बडनगर में दुष्कर्म का शिकार हुई महिला ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को बुरी तरह पीटने के बाद घर के बाहर फेंक दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने मां पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना के हवाले किया साथ ही बच्ची को उज्जैन मातृ छाया को सौंप दिया.

ujjain mother brutally beat her daughter
कलयुगी मां ने पहले बेटी की पिटाई की फिर घर के बाहर फेंका

By

Published : Feb 27, 2022, 6:07 PM IST

उज्जैन।शहर से 50 किलोमीटर दूर थाना बडनगर क्षेत्र में दुष्कर्म का शिकार महिला ने (ujjain mother brutally beat her daughter) अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को जमकर पीटने के बाद घर के बाहर फेंक दिया. घटना का वीडियो सामने आने पर बड़नगर थाना पुलिस ने मां पर कार्रवाई करते हुए चाईल्ड लाईन ने बच्ची को मातृ छाया को सौंप दिया.

कलयुगी मां ने पहले बेटी की पिटाई की फिर घर के बाहर फेंका

क्या है मामला
उज्जैन के बडनगर तहसील स्थित जूना शहर में एक निर्दयी मां का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी की पीटाई कर उसे जमीन पर फैंकती नजर आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन चाईल्ड लाईन की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. छानबीन में पता चला कि, महिला आए दिन अपनी छोटी सी बच्ची को बेरहमी से पीटती है. जिसके बाद महिला की करतूत को देखते हुए चाईल्ड लाईन टीम ने बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मातृछाया संस्था के हवाले की गई बच्ची
टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि, एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसकी कार्रवाई में पाया गया कि, बच्ची को गंभीर चोंट नहीं आई हैं लेकिन अब बच्ची को उज्जैन चाईल्ड टीम ने कार्रवाई के बाद मातृछाया संस्था उज्जैन के हवाले किया गया है. वहीं बच्ची की मां को महिला थाना पुलिस को हवाले कर दिया है.

महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से रोशन होगी महाकाल की नगरी, 'जीरो वेस्ट' लक्ष्य से आयोजित होगा महोत्सव

दुष्कर्म का शिकार हुई थी महिला
उज्जैन महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि, महिला के साथ करीब डेढ़ साल पहले चरक हॉस्पिटल में दुष्कर्म हुआ था. प्रकरण में गवाही के लिए बुलाने पर भी हाजिर नहीं होने के कारण कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, फिलहाल बडनगर पुलिस द्वारा सौंपे जाने पर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details