मध्य प्रदेश

madhya pradesh

संघ प्रमुख मोहन भागवत के मालवा दौरे का आज तीसरा दिन, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

By

Published : Feb 21, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:52 AM IST

चार दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे मोहन भागवत बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. भागवत के महाकाल दर्शन करने से बाकी श्रद्धालुओं की परमिशन कैंसिल कर दी गई. इस पर कई लोगों ने मंदिर परिसर में हंगामा भी किया.

Sarsanghchalak Mohan Bhagwat visited Baba Mahakal
सरसंघचालक मोहन भागवत ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. मोहन भागवत 4 दिन के दौरे पर उज्जैन आए हुए हैं और उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में मोहन भागवत की संघ के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक जारी है. रविवार को मोहन भागवत ने उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए थे. मोहन भागवत 19 फरवरी से 22 फरवरी तक उज्जैन में है और संघ के पदाधिकारियों के साथ उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बैठक कर रहे है, जिसमें 2025 की रूप रेखा तय की गई है. मोहन भागवत आज आराधना भवन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण भी मोहन करेंगे.

मोहन भागवत भस्म आरती में हुए शामिल

Mahakal Bhasmarti Entry Ban: महाकालेश्वर मंदिर में अचानक भस्म आरती की परमिशन निरस्त, जानें बड़ी वजह...

मोहन भागवत भस्म आरती में हुए शामिल

मोहन भागवत आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए. भागवत ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल को दूध, दही, शहद, जल अर्पित कर पूजन-अभिषेक किया. इसके बाद सरसंघचालक ने भस्म आरती का लाभ लिया. भस्म आरती के बाद महाकाल प्रबंधक समिति की ओर से मोहन भागवत का नंदीहाल में पंडित-पुजारियों द्वारा मंत्र उपचार किया गया और शॉल-श्रीफल देकर भगवान महाकाल की प्रतिमा भेंट की गई.

Ujjain: मोहन भागवत का उज्जैन दौरा! इस्कॉन मंदिर में किया पूजन-अभिषेक, महाकालेश्वर भस्म आरती में भी शामिल होंगे सरसंघचालक भागवत

भस्म आरती में श्रद्धालुओं की एंट्री निरस्त

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के भस्म आरती में आने के कारण आम श्रद्धालुओं की परमिशन कैंसिल कर दी गई. श्रद्धालुओं ने सुबह से लाइन में लगकर भस्म आरती की परमिशन की बुकिंग करवाई थी. इसके बाद शाम को जैसे ही मोहन भागवत का भस्म आरती में जाने का कार्यक्रम तय हुआ, उसके बाद अचानक सभी श्रद्धालुओं की भस्म आरती एंट्री निरस्त कर दी गई. जिसके कारण कई श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में हंगामा भी किया. वहीं एक श्रद्धालु ने यह भी आरोप लगाया कि हमें कहा गया है कि आतंकवादी गतिविधियों के चलते सुरक्षा की दृष्टि से भस्म आरती निरस्त कर दी गई है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details