मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जवान तैराक पंकज के परिवार से मिले मंत्री मोहन यादव - मसीहा पंकज चावला

उज्जैन शिप्रा नदी में डूबते श्रद्धालु की जान बचाने वाले मसीहा पंकज चावला के घर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री महोदय यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को भेंट की 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि.

Minister Yadav give four lakh rupees to family of Jawan swimmer Pankaj
पंकज के घर मोहन यादव

By

Published : Mar 2, 2021, 7:44 AM IST

उज्जैन। शिप्रा नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को डूबने से बचाते जांन गवांने वाले पंकज चावड़ा के परिवार को सांत्वाना देने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता संबंधी पत्र सौंपा.

क्या थी घटना

पंकज श्रद्धालुओं को डूबने से बचाते खुद की जान गंवा बैठे थे. पंकज को बेहोशी की हालत में अन्य सदस्यों ने निकाला जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी. पंकज कई वर्षों से तैराक दल के साथ अपनी सेवाएं दे रहा थे, लेकिन समय का पहिया पंकज का उस दिन थम गया और वह सब को छोड़कर चले गए.

मंत्री मोहन यादव तैराक के घर पहुंचे

देर रात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने तैराक पंकज चावड़ा के घर जाकर शोक प्रकट किया. उन्होंने शासन द्वारा उनके परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का पत्र सौंपा. इस अवसर पर एडीएम संजीव साहू भी मौजूद रहे और परिवारजनों को हर वक्त मदद देने की बात कही.

श्रद्धालुओं बचाते वक्त गवांई थी जान

पंकज की मौत के बाद तैराक दल द्वारा जोरदार हंगामा जिला अस्पताल व घाट पर परिजनों की मौजूदगी में किया गया था. मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया था. अब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पंकज चावड़ा के घर पहुंचे और परिवार वालों को 4 लखा की सहायता राशि प्रदान की और हर वक्त मदद देने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details