उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में सोमवार को खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) दर्शनों के लिए पहुंचे. उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन किया. इस दौरान मंत्री ने दावा किया कि, सरकार ने अवैध खनन पर लगभग पूरी तरह से रोक लगा दी है, इससे सरकार की आय बढ़ी है जो शुभ संकेत है. (Brijendra Pratap Singh Visit Ujjain).
उज्जैन बाबा महाकाल के दर पर खनिज मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह पंचामृत अभिषेक किया:मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बैठक में शामिल होने के बाद उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने सपरिवार महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और पंचामृत अभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
उज्जैन बाबा महाकाल के दर पर खनिज मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह Brijendra Pratap Singh Exclusive Interview तेलंगाना दौरे पर MP के खनिज मंत्री की ETV Bharat के साथ खास मुलाकात, टी राजा के बयान को लेकर कही बड़ी बात
खनिज नीति में बदलाव से आय की बढ़त: मीडिया के साथ बातचीत में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, सरकार ने खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. खनिज नीति में किए गए बदलाव से सरकार की आय में बढ़त हुई है. रॉयल्टी की चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले खनन माफिया पर सरकार ने शिकंजा कसा है. मोबाइल एप (Mobile App) के जरिए उन गाड़ियों की निगरानी की जा रही है जो बिना रॉयल्टी चुकाए बेधड़क फर्राटा भरती थी.(Brijendra Pratap Singh) (Mahakaleshwar Temple Ujjain)