उज्जैन।जिले के भैरवगढ़ की केंद्रीय जेल का उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से भी बातचीत की. जबकि जे में रहे कामों की समीक्षा भी की. मंत्री ने कहा कि जेल में और व्यवस्थाएं बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि उन्हें जेल की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की.
मंत्री मोहन यादव ने किया भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की तारीफ - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के भैरगवढ़ में बनी केंद्रीय जेल का ओचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल में चल रहे कामों का जायजा लिया. जहां व्यवस्थाएं ठीक होने पर उन्होंने अधिकारियों की तारीफ भी की.
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार बन्दियों को समाज में पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से प्रदेश की कई जेलों में खुली जेल की स्थापना की गई है. जहां जेलों में बंदी अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर अपने दायित्वों को पूरा कर रहे हैं. मंत्री यादव ने जेल की व्यवस्था को लेकर कहा कि सभी सुविधा कैदियों को मिल रही है जिससे उन्हें खुशी है.
मंत्री ने कहा कि भैरवगढ़ जेल बहुत बढ़ी है. यहा क्षमता से ज्यादा कैदी रहते है. इसलिए जेल प्रबंधन से व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी भी साथ थे. इसलिए उन्हें निर्देशित किया गया है कि जेल में चल रहे कामों की भी विशेष निगरानी की जाए.