मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाकालेश्वर में करवाया जाप,पीएम मोदी की सलामती के लिए प्रार्थना, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप - पीएम मोदी की सलामती के लिए की प्रार्थना उज्जैन

केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पीएम मोदी के दीर्घायु होने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में जाप करवाया. कुलस्ते ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि साजिश के तहत कांग्रेस ने पीएम की जान को खतरे में डाला.(faggan singh worship mahakal for pm modi)

faggan singh worship mahakal for pm modi
फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाकालेश्वर में करवाया जाप

By

Published : Jan 7, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:09 PM IST

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक के बाद बीजेपी नेता पीएम की सलामती के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने नंदी हॉल के पास पहली बेरिकेटिंग से महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के लिए यज्ञ शाला में महामृत्यंजय का जाप करवाया.(pm modi long life mahakaleshwar faggan singh)

फग्गन सिंह कुलस्ते ने करवाया पीएम मोदी के लिए जाप

कुलस्ते स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नंदी हाल के बाहर से प्रोटोकॉल के तहत दर्शन किए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी केंद्रीय मंत्री बिना मास्क के नजर आए. दर्शन के बाद मंत्री ने यज्ञ शाला में पीएम मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप करवाया.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाकालेश्वर में करवाया जाप,पीएम मोदी की सलामती के लिए प्रार्थना

MP में कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार सख्त, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

जाप के बाद मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने जो कृत्य किया है वो शर्मसार है. पीएम की सुरक्षा से समझौता पहले कभी नहीं हुआ.

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details