मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन: माली समाज ने धूमधाम से मनाई महात्मा फुले की जयंती, भारतरत्न के दिए जाने की मांग

माली युवा सेवा संगठन ने हर साल की तरह इस साल भी महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जंयती मनाई, बड़नगर नगर तहसील तक निकाली गई वाहन रैली, महात्मा ज्योतिबा फुले के भारत रत्ना दिए जाने की मांग की.

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

By

Published : Apr 11, 2019, 7:47 PM IST

उज्जैन। शहर में माली युवा सेवा संगठन ने हर साल की तरह इस साल भी महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जंयती मनाई. इस अवसर पर बड़नगर नगर तहसील के माली समाज के लोगों ने वाहन रैली निकाली, जिसमें लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और महात्मा फुले के लिए नारे भी लगाए.

महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म जयंती अवसर पर हर साल की तहर इस साल भी माली युवा सेवा संगठन द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़नगर नगर सहित तहसील के माली समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. वाहन रैली रुणीजा रोड स्थित आदिनाथ विहार कॉलोनी से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग, कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन, जयस्तंभ चौक, महात्मा गांधी मार्ग, संगम चौराहा होते हुए बड़नगर तहसील कार्यालय पहुंची.

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

लोगों द्वारा इस रोड रैली का जगह-जगह जगह-जगह मंच बनाकर स्वागत भी किया गया. यह रैली बड़नगर तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर महात्मा ज्योतिबा फुले को भारतरत्न देने के लिए राष्ट्रपति के नाम बड़नगर तहसीलदार सुरेश नागर को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं इस कार्यक्रम का समापन माली समाज धर्मशाला में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details