मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, लंबी कतारों के बीच मची भगदड़ - उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही थीं. श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होने की वजह से हरसिद्धि चौराहे पर भगदड़ मच गई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. (Crowd of devotees gathered in temple Baba Mahakal)

Crowd of devotees gathered in temple Baba Mahakal
बाबा महाकाली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Mar 1, 2022, 10:52 AM IST

उज्जैन।आज 1 मार्च को बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूम-धाम से बनाया जा रहा है. इसमें अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से सुबह हरसिद्धि चौराहे पर भीड़ काफी बढ़ गई और इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. (Baba Mahakal Ujjain)

बाबा महाकाल के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि पर महाकाल के दरबार में लगा भक्तों का तांता, भस्म आरती में हुआ बाबा का विशेष श्रृंगार

बैरिकेड्स तोड़ते हुए महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश किए श्रद्धालु
कर्क राज मंदिर से होते हुए चार धाम मंदिर से हरसिद्धि होते हुए बैरिकेड्स के माध्यम से श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन प्रशासन को अनुमान नहीं था कि रात में ही इतने श्रद्धालु उज्जैन पहुंच जाएंगे और उनको संभालना मुश्किल हो जाएगा. जब भीड़ बेकाबू हो गई तो भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए महाकालेश्वर मंदिर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया और श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. जिसके बाद प्रशासन ने व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को जैसे-तैसे रोका और व्यवस्था वापस सामान्य की.(Crowd of devotees gathered in temple Baba Mahakal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details