महाकाल के दरबार में उमा भारती ने लगाई हाजिरी, साध्वी के पहनावे पर पुजारियों ने जताया ऐतराज - महाकाल मंदिर
महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती के ड्रेस कोड पर मंदिर के पुजारियों ने नराजगी जताई, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए अगली बार ड्रेस कोड का ध्यान रखने का भरोसा दिया है.
महाकाल के ध्यान में मग्न बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती
उज्जैन। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती हर साल की तरह इस साल भी महाकाल के दर्शन करने पहुंची, लेकिन इस साल मंदिर के पुजारियों ने उनके ड्रेस कोड पर ऐतराज जताया है, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अगर पुजारी कह रहे हैं तो सही कह रहे होंगे, अगली बार वह जब भी महाकाल के दरबार में जायेंगी तो ड्रेस कोड का ध्यान रखेंगी.