मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महाकाल के दरबार में उमा भारती ने लगाई हाजिरी, साध्वी के पहनावे पर पुजारियों ने जताया ऐतराज

महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती के ड्रेस कोड पर मंदिर के पुजारियों ने नराजगी जताई, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए अगली बार ड्रेस कोड का ध्यान रखने का भरोसा दिया है.

महाकाल के ध्यान में मग्न बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती

By

Published : Jul 30, 2019, 3:31 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती हर साल की तरह इस साल भी महाकाल के दर्शन करने पहुंची, लेकिन इस साल मंदिर के पुजारियों ने उनके ड्रेस कोड पर ऐतराज जताया है, जिस पर उमा भारती ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अगर पुजारी कह रहे हैं तो सही कह रहे होंगे, अगली बार वह जब भी महाकाल के दरबार में जायेंगी तो ड्रेस कोड का ध्यान रखेंगी.

महाकाल के दरबार में उमा भारती
बारह ज्योतिर्लिगों में से महाकाल मंदिर ही एक मात्र ऐसा मंदिर हैं, जहां हर सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती की जाती है. भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को ड्रेस कोड का पालन करना होता है. ड्रेस कोड के मुताबिक महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता पहनने की परंपरा है, इसके बिना गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलता है, लेकिन कुछ साध्वी आंचल धोती और संन्यासी ड्रेस के ऊपर ब्लाउज जैकेट पहनकर प्रवेश कर जाती हैं. जिसके विरोध में महाकाल मंदिर के पुजारी एवं आभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि मंदिर समिति का महिलाओं के लिए तय किया गया ड्रेस कोड का ध्यान सिर्फ उमा भारती को ही नहीं, बल्कि मंदिर आने वाली सभी साध्वी को रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details