मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भक्त जल्द कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर में जाने से पहले जरूर जान लें ये नए नियम - महाकालेश्वर मंदिर कोरोना प्रोटोकॉल

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर जल्द भक्तों के लिए खुलने वाला है. इस बार भक्तों को भगवान के दर्शन करने के लिए वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट और कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखना पड़ेगा.

mahakaleshwar temple ujjain
भगवान महाकाल के दर्शन

By

Published : Jun 7, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:39 PM IST

उज्जैन।बाबा महाकाल के दर्शन करने अगर आप उज्जैन जा रहे हैं तो कुछ नियमों के साथ ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, नहीं तो आपको बिना भगवान के दर्शन के वापस लौटना पड़ सकता है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में महाकालेश्वर मंदिर भी भक्तों के लिए बंद था, जिसे जल्द खोलने पर विचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 15 जून से महाकालेश्वर मंदिर भक्तों के लिए खोला जा सकता है. हालांकि मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा. सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मंदिर में जाने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना जरूरी होगा.

भगवान महाकाल के दर्शन

इस मामले पर सोमवार को उज्जैन आपदा प्रबंधक की बैठक में निर्णय कई निर्णय लिए गए. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल सहित आला अधिकारी मौजूद थे.

3 फुट के दिव्यांग रोहित ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से की अपील

मंदिर में जाने से पहले जाने नए नियम

मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन का मौका सिर्फ उन्हीं श्रद्धालु को मिल पाएगा, जिन्होंने वैक्सिन लगवा लिया हो और उसका सर्टिफिकेट हो. साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे तमाम प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी होगा.

पंचतत्व में विलीन हुए राष्ट्रीय संत ऋषभ चंद्र जी महाराज, मोहनखेड़ा में हुआ अंतिम संस्कार

12 अप्रैल से बंद है महाकाल मंदिर

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर कोरोना के चलते 12 अप्रैल से बंद है. अप्रैल महीने में उज्जैन में संक्रमितों की संख्या एकदम बढ़ने लगी थी, इसके बाद एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया था. अब जब शहर में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है और उज्जैन शहर भी अनलॉक हो रहा है तो प्रशासन ने मंदिर खोलने का फैसला किया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details