उज्जैन।बाबा महाकाल के दर्शन करने अगर आप उज्जैन जा रहे हैं तो कुछ नियमों के साथ ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा, नहीं तो आपको बिना भगवान के दर्शन के वापस लौटना पड़ सकता है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में महाकालेश्वर मंदिर भी भक्तों के लिए बंद था, जिसे जल्द खोलने पर विचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 15 जून से महाकालेश्वर मंदिर भक्तों के लिए खोला जा सकता है. हालांकि मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा. सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मंदिर में जाने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना जरूरी होगा.
इस मामले पर सोमवार को उज्जैन आपदा प्रबंधक की बैठक में निर्णय कई निर्णय लिए गए. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल सहित आला अधिकारी मौजूद थे.