उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. श्रद्धा और आस्था से भरपूर ये जगह शहर शिव नगरी के नाम से भी जानी जाती है. पूरे साल यहां भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है, दुनियाभर से यहां लोग ज्योंतिर्लिंग के दर्शन के लिए आया करते हैं. हर साल की शुरूआत ज्यादा तर लोग भगवान का दर्शन कर के ही करते हैं. यहां आने वाले भक्तों को दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं.
अब नया साल आने को है, और इसी बीच विश्व प्रसिद्ध महाकलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दान राशि भी भगवन महाकाल को अर्पण कर रहे है. लेकिन इसी दान में अब महाकाल मंदिर के कर्मचारियों की नियत खराब होने लगी है, कर्मचारी दान में दिए जा रहे पैसे में हेराफेरी करने लगे हैं. उन्हें ना भगवान का डर है और ना ही प्रशासन का. (Mahakaleshwar temple employees steal donation amount)