महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी, उज्जैन में महाकाल मंदिर से त्योहार की शुरुआत - लड्डुओं का भोग
स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्यौहार की शुरुवात आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से हई, भस्म आरती में महाकाल का तिरंगे के रूप में श्रंगार कर आरती में पहली राखी बांधी गयी.
![महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी, उज्जैन में महाकाल मंदिर से त्योहार की शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4139737-thumbnail-3x2-img.jpg)
mahakala was wearing tricolor and tide rakhi in ujjain
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज दो त्योहार एक साथ बनाए गए. एक तरफ श्रद्धालुओं में देश प्रेम का जज्बा दिखा तो दूसरी तरफ बाबा महाकाल को भाई मानाने वाली बहने महकाल को राखी बांधने सुबह मंदिर पंहुची.
महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी