मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी, उज्जैन में महाकाल मंदिर से त्योहार की शुरुआत - लड्डुओं का भोग

स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्यौहार की शुरुवात आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से हई, भस्म आरती में महाकाल का तिरंगे के रूप में श्रंगार कर आरती में पहली राखी बांधी गयी.

mahakala was wearing tricolor and tide rakhi in ujjain

By

Published : Aug 15, 2019, 12:18 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज दो त्योहार एक साथ बनाए गए. एक तरफ श्रद्धालुओं में देश प्रेम का जज्बा दिखा तो दूसरी तरफ बाबा महाकाल को भाई मानाने वाली बहने महकाल को राखी बांधने सुबह मंदिर पंहुची.

महाकाल को तिरंगे की पगड़ी पहना बांधी गई राखी
स्वतंत्रता दिवस पर आज महाकाल मंदिर मे सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल के मुकुट को तिरंगे के रंगो में सजाया गया और तीन रंगो की पगड़ी बाबा को पहनाई गयी. वहीं भस्म आरती में ही महाकाल को राखी बाँधी गयी, और सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया.मान्यता है कि देश में हिन्दू रीती रिवाज से मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की शुरुआत महाकाल मंदिर से ही होती है. इन मौक पर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से आये श्रद्धालू आते हैं, और अपने त्योहारों की शुरूआत महाकाल के दर्शन कर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details