मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Mahakal Lok Modi Security छावनी बना महाकाल मंदिर, जाने कैसी रहेगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था - उज्जैन मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 6000 जवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकाल लोक कार्यक्रम को लेकर मंदिर और उसके आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उज्जैन के अलावा नजदीकी जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है. कई स्तर के अधिकारियों की निगरानी में रहेगी मोदी की सुरक्षा. डीआईजी और आईजी रैंक के अधिकारी निगरानी में सारा सुरक्षा कवच तैयार करवाया जा रहा है. जिसमें करीब 6000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. एसपीजी ने भी सुरक्षा के साथ साथ मौका मुआयना शुरू कर दिया है. (ujjain mahakal lok pm modi security) (ujjain mahakal temple change in to cantonment)

ujjain mahakal lok pm modi security
उज्जैन छावनी बना महाकाल मंदिर

By

Published : Oct 9, 2022, 3:58 PM IST

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने 11 अक्टूबर को आ रहे हैं. इससे पहले महाकाल मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है. 6000 पुलिस फोर्स ने महाकाल लोक में डेरा डाल दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी के स्थान बताए जा रहे हैं. वही जिस रोड से पीएम मोदी का काफिला आएगा और जाएगा उस रूट पर मॉक ड्रिल भी की जा रही है. पीएम मोदी जिस रूट से आएंगे उस रूट को 2 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में जब मोदी दर्शन करेंगे तो नंदीहाल को छोड़कर बाकी श्रद्धालु पीछे से दर्शन कर सकेंगे. दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी. (ujjain mahakal temple change in to cantonment)

उज्जैन 6000 जवान तैनात होंगे पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में

कई स्तरीय अधिकारियों पर रहेगा सुरक्षा का जिम्माः उज्जैन पीएम मोदी की सुरक्षा में करीब 6000 जवान तैनात किए गए हैं. जिसमें उज्जैन जिले के और इसके उसके आसपास के हर स्तर के अधिकारी अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. हर रैंक के अधिकारी व प्रभारी अधिकारी व्यवस्था को चाक चौबंद रखेंगे. इसमें आईजी, डीआईजी लेबल के अधिकारी के नियंत्रण में पूरी सुरक्षा रहेगी. एसपीजी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. उनके दिशा निर्देशों का भी स्थानीय अधिकारी पालन कर रहे हैं. उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रहेगी. पीएम मोदी के आने के 2 घंटे पहले वीआईपी वीआईपी रोड को सेनीटाइज किया जाएगा और इसके अलावा अन्य रूटों को चालू रखा जाएगा. पार्किंग व्यवस्था बारिश को देखते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड के पास लगे रोड पर की गई है. (ujjain know how will be PM security system) (ujjain mahakal lok pm modi security)

Ujjain Mahakal Lok: महाकाल लोक में बनी मूर्तियों का इतिहास, देखिए ईटीवी भारत पर खास रिपोर्ट

अलग-अलग शहरों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया हैः सुरक्षा के लिए उज्जैन के अलावा आस-पास के जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात हैं. वह हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में लगने वाली एसपीजी महाकाल लोक में अपनी व्यवस्था में लग गई है. जब मोदी उज्जैन पहुंचेंगे तो 2 घंटे पहले उस पूरे रूट को बंद कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने के पश्चात कार्तिक मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. (ujjain mahakal lok pm modi security cantonment)

ABOUT THE AUTHOR

...view details